Computer
What is computer definition? Computer क्या है? एक कंप्यूटर एक device है जो जानकारी को डिजिटल डेटा के रूप में स्वीकार करता है और प्रोग्राम, सॉफ़्टवेयर या डेटा को संसाधित करने के निर्देशों के अनुक्रम के आधार पर कुछ परिणामों के लिए इसे हेरफेर करता है। Computer आज के time में हम सभी की ज़रूरत बन गया है। जब भी हम कहीं job के जाते है तो सबसे पहले हम से यही question किया जाता है कि आपको computer की knowledge है? Computer पर काम केसे करते है? MS Word में hindi typing केसे करें? How to type in hindi on computer? Excel क्या होता है? Excel में farmula का use केसे करें? आप इन सभी question का answers नीचे दि गई posts से जानकारी लेकर दे सकते है और computer के बारे में सिख भी सकते है।