How to file ITR online – ITR file for FY 2022-23 (AY 2023-24)

An income tax return (itr) क्या होता है? आयकर रिटर्न एक ऐसा government form है जो करदाता को अपनी आय, व्यय, कर कटौती, निवेश, taxes आदि की घोषणा करने में सक्षम बनाता है। आयकर अधिनियम (income tax act), 1961 करदाता (taxpayer) के लिए आयकर रिटर्न (income tax return) विभिन्न परिदृश्यों के तहत ITR file करने के लिए अनिवार्य बनाता है। Itr taxpayer की annual income की रिपोर्ट को government के पास दायर करने का एक फॉर्म है । हालाँकि, आय के अभाव में भी ITR Return दाखिल करने के कई अन्य कारण हो सकते हैं जैसे की business में हुए नुकसान को आगे बढ़ाना, itr refund का दावा करना, कर कटौती (tax deduction) का दावा करना आदि।

Income tax return को file करने से पहले आप जिस annual year का, जैसे की itr return FY 2022-23 (AY 2023-24) का form 16, form 26AS और annual income की payslips या फिर bank की statements या other income sources का data अपने पास रखें । Income tax department आपको Itr online file (e-filing) और  itr को hard copy में भरने की facility देता है । आज इस post में how to file ITR online? के बारे में बताया जाएगा ।

Collection Of Documents For ITR File – आईटीआर फाइल के लिए दस्तावेजों का संग्रह करना

आप के पास ITR Return करने से पहले आप FY 2022-23 (AY 2023-24) का form 16, form 26AS और annual income की payslips या फिर bank की statements या other income sources का data अपने पास रखें । आप से जो data income tax returns form में पूछा जाएगा, आपको इन documents में वह data मिल जाएगा ।

Tax Deducted at Source (TDS) Certificates and Form 26AS

करदाता को financial year की सभी four quarters के लिए उसके द्वारा प्राप्त TDS certificates से अपनी TDS राशि की summarise आपको मिल जाएगी । Form 26AS करदाता को financial year के दौरान भुगतान किए गए TDS और tax की summarise आपको देता है ।

Choose the right Income Tax Form

आप एक taxpayer है और आपको itr return करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपको कोन सा ITR form file करना है । आप income tax returns दो प्रकार से कर सकते हैं offline or online ITR returns. यह आपको तय करना है की आप FY 2022-23 (AY 2023-24) का income tax returns केसे करना है । अगर आप ITR Returns online file करना चाहते है तो आपको ITR 1 and ITR 2 में से एक को चुनना है । अन्य सभी ITR form को offline अपलोड करना होता है ।

Download ITR utility from Income Tax Portal

ITR utility form को download करने के लिए आप income tax department की official site www.incometax.gov.in पर जाए । आपको ऊपर दिए गए menu में download का option दिखाइ देगा । आप पहले अपने assessment yer को choose कर ले और offline utility form को download करें । आप itr के form को JSON utility में download कर सकते हैं । Income tax department ने excel and java utility को AY 2020-21 में बंद कर दिया था । 

Fill in your details in the downloaded utility and validate it

आप download किए गए utility form में अपनी income की details को fill कर ले और check कर ले कि आपका कितना tax payable है और कितना refund है । Itr form में सभी details भरने के बाद ऊपर right hand side में आपको कुछ button दिखाई देगें । आपको Validate button पर click कर यह सुनिश्चित कर ले कि सभी details fill हो गई है ।

Convert the file to XML Format and upload it on the income tax portal

Itr return file को validate करने के बाद ऊपर दिए गए right hand side में Generate XML button पर क्लिक कर फाइल को XML format में बदल लें । अब आब आप income tax e-filing portal में लोगिन करें और e-file के tab पर Income tax return का option दिखाइ देगा उस पर क्लिक करें । आप इसमें अपनी सभी details fill कर ले । upload XML के option को choose ज़रूर करें सभी details fill करनें के बाद submit button पर क्लिक करें । इसके बाद आपको verification करना होगा जो कि आप aadhaar OTP से कर सकते है । 

Sharing Is Caring:
I worked hard on this post to help you. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks

1 thought on “How to file ITR online – ITR file for FY 2022-23 (AY 2023-24)”

Leave a Comment