
How To Type Hindi In MS Word
MS Word में हिन्दी कैसे Type करें? दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं। MS word Microsoft का एक official application software है जो की Microsoft office के द्वारा develop किया गया है। हम MS word का use document, letter, resume, notice etc बनाने के लिए करते है।
दोस्तों MS Word में हम सभी प्रकार letter, document, notice, resume आदि बनाते है। ऐसे तो सभी documents बनाने के लिए हम english keyboard का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कभी कभी हमें documents hindi में type करने होते है। अब इनको बनाने के लिए हमें hindi में type करना होता है। अब बात आती है कि MS Word में hindi typing केसे करें । आप कह सकते हो कि computer में hindi typing केसें करें । जो keyboard हम सभी के पास होता है वो normally English keyboard होता है । जिसके buttons के ऊपर english के characters प्रिंटेड होते है । जिनका इस्तमाल हम आसानी से कर सकते हैं । English language में केवल 26 character होते हैं इसलिए इसे आसानी से Keyboard पर print किया जाता है लेकिन हिंदी और other language में ज्यादा character होने के कारण keyboard पर print करना थोडा मुश्किल होता है लेकिन बहुत सारे keyboard पर हिंदी भी प्रिंटेड होता है । अब बात आती है उसी keyboard से hindi में type करने की । how to type in hindi in computer । English लिखने में keyboard का एक button एक या दो काम होता है । वही हम बात करें hindi में लिखने की तो एक button का इस्तमाल दो या उससे अधिक के लिए होता है ।
How To Type In Hindi On My Computer – MS Word में Hindi Typing कैसे करें
दोस्तों computer में hindi typing कई प्रकार से की जा सकती है । आप google hindi input tools software की मदद से भी कर सकते है । Google hindi input tool एख software है जो की google के द्वारा hindi में और सभी languages में लिखने के लिए बनाया गया है । आप MS Word में font को change कर के भी hindi type कर सकते । Font style वाले box में Kruti Dev 010 या Mangal font select करना होगा ।
लेकिन Microsoft ने computer में hindi software दिया होता है । या फिर हमें hindi software install करना होता है ।
How To Use And Set Up Indic Phonetic Keyboards – Hindi Keyboard को computer में केसे install करें
भारतीय भाषाओं में Phonetic keyboard हिंदी, बांग्ला, तमिल, मराठी, पंजाबी, गुजराती, उड़िया, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं। इंडिक फोनेटिक keyboard विंडोज के साथ पहले से उपलब्ध Indic Traditional INSCRIPT keyboard से अलग हैं। Phonetic keyboard windows में 19 may 2019 से computer के update में है । आपको hindi में type करने के लिए किसी भी external software की ज़रूरत नहीं है । हा हो सकता है कि आप ने ईसे activate ना किया हो ।
How To Set Up Hindi Keyboard In Computer
- Computer के search bar में setting को search करें और setting को open कर ले ।
- सेटिंग्स में Time & Language पर जाएं और navigation menu से भाषा का चयन करें।
- नियुक्त सेवाओं में hindi language उपलब्ध है कि नहीं जाँचें । अन्य खोई Hindi language है तो उसे निकाल दें ।
- लेबल किए गए + icon पर क्लिक करें और hindi भाषा को search करें और इसे चुनें – उदाहरण के लिए “हिंदी” और अगले बटन पर क्लिक करें और डिवाइस पर इंडिक भाषा स्थापित करें, जो फिर भाषा पर वापस आ जाएगी पृष्ठ।
- उसके बाद following तीन icons पर क्लिक करें।
- Devanagari – INSCRIPT
- Hindi Indic Input XX
- Hindi Traditional
- Language Bar tab पर जाएँ और Docked in the taskbar रेडियो button चुने और following तीन विकल्प चुने ।
- Show the language bar as transparent when inactive
- Show additional language bar in icons in taskbar
- Show text labels on the language bar
- Ok button दबाए, task bar में language icon दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर के आप language को change कर सकते है ।
How to type in hindi in computer with English keyboard – English keyboard से Hindi typing केसे करें

Note आप उपर दि गइ image को देख कर समझ सकते है ।
- Row 1 में Number के नीचे हिन्दी मात्रा एवं अक्षरों के लिए शीफ्ट (with shift button) का प्रयोग करें ।
- Row 2 में English alphabet के ऊपर वाले मात्रा एवं अक्षरों के लिए बिना शीफ्ट (without shift button) एवं नीचे वाले हिन्दी मात्रा एवं अक्षरों के लिए शीफ्ट के साथ (with shift button) का प्रयोग करें ।
- Row 3 में English alphabet के ऊपर वाले मात्रा एवं अक्षरों के लिए बिना शीफ्ट (without shift button) एवं नीचे वाले हिन्दी मात्रा एवं अक्षरों के लिए शीफ्ट के साथ (with shift button) का प्रयोग करें ।
- Row 4 में English alphabet के ऊपर वाले मात्रा एवं अक्षरों के लिए बिना शीफ्ट (without shift button) एवं नीचे वाले हिन्दी मात्रा एवं अक्षरों के लिए शीफ्ट के साथ (with shift button) का प्रयोग करें ।
- किसी शब्दों के मात्रा के लिए “पहले शब्द type करें फिर मात्रा लगाएँ” ।
- किसी अक्षर को आधा (Half) करने के लिए पहले वह शब्द type करें जिसे आधा करना हो फिर बिना शीफ्ट के (without Shift ) D button दबाएँ एवं उसके बाद इच्छित अक्षर को type करें ।
- किसी अक्षर के उप्र “र” की मात्रा लगाने के लिए जिस अक्षर के ऊपर मात्रा लगानी हो उससे पहले बिना शीफ्ट के (without Shift) J button दबाएँ एवं उसके तुंरत बाद D button दबाएँ फिर इच्छित अक्षर type करें ।
किसी भी language को computer में केसे download करें – how to download language in computer
अगला भाग उन लोगों के लिए है जो पिछले अनुभाग में सफल डाउनलोड नहीं देख सकते हैं। IME शब्दकोशों को मैन्युअल रूप से डाउनलोड करें।
- Start menu पर Cortana सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।
- कमांड Prompt टाइप करें ।
- परिणामों में राइट-क्लिक कमांड Prompt करें ।
- Pop up menu पर “Run as Administrator” पर क्लिक करें।
- Indic basic typing FoD पैकेज को स्थापित करने के लिए निम्नलिखित कमांड चलाएँ।
- Bangla: DISM /Online /Add-Capability /CapabilityName:Language.Basic~~~bn-IN~0.0.1.0
- Gujarati: DISM /Online /Add-Capability /CapabilityName:Language.Basic~~~gu-IN~0.0.1.0
- Hindi: DISM /Online /Add-Capability /CapabilityName:Language.Basic~~~hi-IN~0.0.1.0
- Kannada: DISM /Online /Add-Capability /CapabilityName:Language.Basic~~~kn-IN~0.0.1.0
- Malayalam: DISM /Online /Add-Capability /CapabilityName:Language.Basic~~~ml-IN~0.0.1.0
- Marathi: DISM /Online /Add-Capability /CapabilityName:Language.Basic~~~mr-IN~0.0.1.0
- Odia: DISM /Online /Add-Capability /CapabilityName:Language.Basic~~~or-IN~0.0.1.0
- Punjabi: DISM /Online /Add-Capability /CapabilityName:Language.Basic~~~pa-IN~0.0.1.0
- Tamil: DISM /Online /Add-Capability /CapabilityName:Language.Basic~~~ta-IN~0.0.1.0
- Telugu: DISM /Online /Add-Capability /CapabilityName:Language.Basic~~~te-IN~0.0.1.0
दोस्तों आपको यह post अच्छी लगी तो अपने Social media पर ज़रूर share करें । आशा करता हूँ कि आपको अब MS Word में hindi typing केसे करें एसी कोई समस्या नहीं हगी । दोस्तों अगर अपके मन में कोई सवाल रह गया या फिर इस post में कोई ग़लती मिली है तो हमें comments करकें ज़रूर बताएँ । हमारे साथ यहाँ तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद ।
MS Word में hindi typing केसे करें?
जब भी आप Ms. Word पर जाएंगे तो आपको Shift+Alt दबाना होगा। इससे कीबोर्ड की भाषा इंग्लिश से हिंदी हो जाएगी ।
How To Type In Hindi In MS Word?
जैसा कि हमने ऊपर जाना कि hindi language को computer में केसे set up करें। उसके बाद आप ऊपर दि गई image को ध्यान रखके आसानी से hindi typing कर सकते हैं।
How to type in hindi in ms word using english keyboard?
आप English keyboard का use कर के आसानी से ms word में Hindi type कर सकते है इसके लिए आप ऊपर दि गई table का सहारा ले सकते है।
Computer में english keyboard से hindi typing केसे करें 2023
आप इसके लिए अपने english key board पर ऊपर दि गई keyboard table को देख कर english keyboard में OPH Marker से marking भी कर सकतें है।
Excellent blog post. I definitely appreciate this website. Continue the good work!
Thanks bro